27 मई, 2010

जागृति

दुखती रग पर हाथ न रखना ,
कभी कोई प्रतिकार न करना ,
मुझ पर अपना अधिकार न समझना ,
अबला नारी न मुझे समझना ,
दया की भीख नहीं चाहिये ,
मुझे अपना अधिकार चाहिये |
मैं दीप शिखा की ज्वाला सी ,
कब लपटों का रूप धरूँगी ,
सारी कठिनाई इक पल में,
ज्वाला बन कर भस्म करूँगी ,
मुझको निर्बल नहीं समझना ,
बहुत सबल हूँ वही रहूँगी |
मैं उत्तंग लहर हूँ सागर की ,
गति मैं भी कोई कमीं नहीं है ,
अधिकारों का यदि हनन हुआ ,
मुझ पर कोई प्रहार हुआ ,
तट बंध तोड़ आगे को बढूँगी ,
मुझे कमज़ोर कभी न समझना ,
सक्षम हूँ सक्षम ही रहूँगी |
कर्तब्य बोध से दबी रही ,
हर दबाव सहती रही ,
जब अधिकार की बात चली ,
सब के मुँह पर ताला पाया ,
अंतरात्मा ने मुझे जगाया ,
अधिकार यदि मैं ना पाऊँ ,
क्या लाभ सदा पिसती जाऊँ |
अब मैं जागृत और सचेत हूँ ,
नारी शक्ति का प्रतीक हूँ ,
नहीं कोई खैरात चाहिये ,
मुझे अपना अधिकार चाहिये |
मेरा स्वत्व मझे लौटा दो ,
अवसादों से नहीं भरूँगी ,
हर बाधा मैं पार करूँगी
कोई बोझ न तुम पर होगा
यदि आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहूँगी |
समाज की प्रमुख इकाई हूँ मैं ,
स्वतंत्र रूप से रह सकती हूँ ,
कोई मर्यादा पार नहीं होगी ,
यदि अधिकारों की क्षति नहीं होगी |
मिलजुल कर सब साथ रहेंगे ,
नारी शक्ति को पहचानेंगे ,
कोई कटुता नहीं होगी ,
और समाज की प्रगति होगी ,
मेरा अधिकार जो मिल पाया ,
कर्तव्य में न कभी कमी होगी |


आशा
,

4 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत भावपूर्ण अभिव्यक्ति!!

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर कविता ,,,अच्छा लिखा है ...विचारो की अभिव्यक्ति ,,,{ tesari पंक्ति में शायद कुछ print समस्या है ,,,}

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रिंटिंग में की गलती
    सुधरवाने के लिए बहुत धन्यवाद |आपको ध्यानपूर्वक पढते देख
    बहुत खुशी हुई |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  4. हर नारी की सुप्त अस्मिता को झिंझोड कर जगाती एक बहुत ही प्रभावशाली रचना ! आपकी इस रचना से सभी नारियों को अवश्य एक सार्थक सन्देश मिलेगा इसका मुझे पूर्ण विश्वास है !

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: