इतनी दूर चली गई हो
कैसे अपने पास बुलाऊं
आवाज तुम्हें दी जब भी
तुम तक पहुंच नहीं पाई
पास तुम्हारे आना चाहता
पर रास्ता नजर नहीं आता
है एकाकी जीवन मेरा
सपनों में खोया रहता
यादों में डूबा रहता
आती हें याद वे मीठी बातें
कभी तकरार कभी झूठे वादे
मन अशांत हो जाता है
बीते कल में खो जाता है
सपनों में भी साथ तुम्हारा
कुछ भी भूलने नहीं देता
बस तुम्ही में खोया रहता
समझाऊं कैसे मन को
नियति का लेखा है यही
तुमसे दूर होना ही था
जिन पर अधिकार चाहता था
वे भी अब अच्छे नहीं लगते
चमक दमक इस दुनिया की
नहीं रिझाती अब मुझको
विरक्ति भी आती हैमन में
पर जो मेरा अपना था
उसे कैसे भूल जाऊं
स्मृति पटल पर है जो अंकित
कभी मिट नहीं सकता
जगह उसकी कोई ले नहीं सकता
मेरा खालीपन भर नहीं सकता
मेरी जिंदगी का अब
यादें ही हैं सहारा
हैं मेरे जीने का बहाना
आने वाली पीढ़ी
जब भी मेरी कहानी सुनेगी
मुझ जैसों को याद करेगी
अपनी भावनाओं को
एक नया रूप देगी |
आशा
अपनों को खोने का दर्द ताउम्र रहता है...बस एक ही संतुष्टि होती है की हम भी एक न एक दिन वहीँ जायेंगे....
जवाब देंहटाएंजो अपने होते हैं वो जाकर भी कहाँ जाते हैं...
हृदय को आंदोलित कर गयी आपकी कविता...
आभार..
बस रह जाति हैं तो यादें ...खूबसूरती से लिखी है आपने अपनी भावना
जवाब देंहटाएंसुन्दर रचना है!
जवाब देंहटाएं--
मित्रता दिवस पर बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
यादो की पोटली बहुत सुंदर शब्दों के उद् गारों से खोली. बहुत सुंदर रचना.
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर रचना ! सत्य और भावना के द्वन्द को बहुत सुंदरता से अभिव्यक्त किया है ! यथार्थ का सामना सचमुच कष्टप्रद होता है लेकिन उससे मुख मोड़ा भी तो नहीं जा सकता ! बधाई एवं आभार !
जवाब देंहटाएं