अब तक जो कुछ भी लिखा था ,
था केवल आत्म संतुष्टि के लिए ,
पर अब इन कागजों के हाशियों पर ,
कई हस्ताक्षर करवाना चाहती हूं ,
आखिर ऐसा क्या लिखा है ,
जो इतने सारे पाठक हैं ,
पर सभी प्रशंसक ही नहीं हैं ,
कई आलोचक सामने हैं ,
जिनकी टिप्पणियों से ,
विचारों को बल मिलता है ,
कई विचार परिमार्जित होते हैं ,
कई परिष्कृत होते हैं ,
जब वे पल्लवित होते हैं ,
उनमें और निखार आता है ,
मैं चाहती हूं कुछ अनुभव बांटूं ,
कुछ मैं कहूँ कुछ औरों की सुनूं ,
उन पर और मनन करूं ,
अपने लेखन की त्रुटियों को,
मैं दूर करना चाहती हूं ,
कभी यह भी विचार आता है ,
यदि मैं कुछ कर न सकी ,
यह जीवन व्यर्थ न चला जाए |
आशा
आत्ममंथन करती अच्छी रचना ...
जवाब देंहटाएंसुन्दर रचना
जवाब देंहटाएंआत्ममथंन करती रचना अच्छी लगी।बधाई।
जवाब देंहटाएंअब तक जो कुछ भी लिखा था ,
जवाब देंहटाएंथा केवल आत्म संतुष्टि के लिए ,
पर अब इन कागजों के हाशियों पर ,
कई हस्ताक्षर करवाना चाहती हूं ,
हर शब्द में गहराई, बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुति ।
आप जो लिख रही हैं बेहतरीन लिख रही हैं ! और हमें इसीसे बहुत प्रेरणा मिलती है ! इसी तरह लिखती रहिये ! निखार खुद ब खुद आता जायेगा ! शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंलिख-लिखकर पन्ने भरे, कलम गई है सूख।
जवाब देंहटाएंकिन्तु कभी मिटती नहीं, जिज्ञासा की भूख।।
--
अच्छे विचार ।
जवाब देंहटाएंबहुत बढिया भावाअभिव्यक्ति आशा जी
जवाब देंहटाएंआभार
इसे भी पढिए फ़ूंकनी चिमटा बिना यार-मुहब्बत है बेकार
बेहतरीन।
जवाब देंहटाएंएक बेहद उम्दा पोस्ट के लिए आपको बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंआपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है यहां भी आएं !
hats off! a b'ful post, with depth of experience.
जवाब देंहटाएं