वर्षा ऋतु में जब भी ,
दृष्टि पड़ी अम्बर पर ,
कभी छितरे छितरे ,
कभी बिखरते बादलों को ,
तो कभी काली घनघोर घटाओं को ,
यहाँ वहां विचरते देखा ,
कई बार जल से ओत प्रोत ,
लगता जैसे अभी बरसेगे ,
पर चुपके से हवा के संग ,
जाने कहाँ निकल जाते |
धरती प्यासी ही रह जाती ,
जल के लिये तरस जाती ,
जो व्यथित होते उसके लिए ,
तलाश में जल की ,
इधर उधर निकल जाते |
पर जब बादल ,
उमढ़ घुमड़ कर आते ,
अत्यधिक वर्षा कर जाते ,
जन जीवन अस्त व्यस्त कर जाते |
यह अल्हड़पन और मनमानी ,
क्या नहीं वारिद की नादानी |
हे जळ निधि तुमसे यह विनती है मेरी ,
मेरी बात समझ लेना ,
जब भाप बने बादल उठें ,
और आगे बढ़ना चाहें|
उनसे कहना मनमानी शोभा नहीं देती ,
इधर उधर व्यर्थ ना घूमें
पहले से जान लें ,
कहाँ कितना बरसना है ,
धरती को हराभरा करना है |
हवा जो साथ ले जाती उन्हें ,
उसको भी समझा देना ,
उन्हें स्वतंत्र नहीं छोड़े ,
धीमे धीमे साथ चले ,
गति उनकी तेज न होने दे ,
गर्जन तर्जन से यदि वे,
डराना धमकाना चाहें ,
भयाक्रांत ना हो जाए ,
मनमानी उन्हें न करने दे ,
ना ही साथ कभी छोड़े |
ओ महासागर है अनुग्रह तुमसे,
तुम्ही ध्यान ज़रा दे लेना ,
अवर्षा या अधिक वर्षा ,
कहीं भी न होने देना ,
मन चले बादलों को ,
ठीक से समझा देना |
आशा
बहुत सुन्दर ....अधिक वर्षा भी हानि का सबब बन जाती है ..
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर -गहरी-नेक सलाह से भरी हुई -भावपूर्ण रचना -बधाई
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर -गहरी-नेक सलाह से भरी हुई -भावपूर्ण रचना -बधाई
जवाब देंहटाएंअपनी पोस्ट के प्रति मेरे भावों का समन्वय
जवाब देंहटाएंकल (9/8/2010) के चर्चा मंच पर देखियेगा
और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा।
http://charchamanch.blogspot.com
बहुत भावपूर्ण आग्रह किया है आपने सागर से ! प्रकृति के साथ ऐसा सुन्दर समन्वय यदा कदा ही देखने को मिलता है ! बहुत सुन्दर ! काश आपकी बात सागर सुन ले और सागर की बात बादल सुन लें !
जवाब देंहटाएंवर्षा ऋतु में जब भी ,
जवाब देंहटाएंदृष्टि पड़ी अम्बर पर ,
--
बहुत सुन्दर!
गीत के लिए यह मुखड़ा चुराने का मन कर रहा है!
--
क्या आप इस चोर को अनुमति देंगी?
शास्त्रीजी ,
जवाब देंहटाएंनमस्ते यदि आपको मेरी कविता की कुछ पंक्तिया
पसंद आई हैं तो उन्हें अवश्य स्वर दें |आभार
आशा
बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने
जवाब देंहटाएंकिस राह से बचना है
किस छत को भिगोना है ....
ये बादल कब अपने रोके रुकते हैं ...आवारा कही के ...!