30 नवंबर, 2012

आधा तीतर आधा बटेर

जाग जाग रातें  काटीं
मुश्किलें  किसी से न बांटीं
कभी खोया -खोया रहा
कभी जार जार रोया
कठिनाइयां बढती गईं
कमीं उनमें न आई
सुबह और शाम
  मंहगाई का बखान
रात  में आते
स्वप्न में भी गरीबी
फटे कपडे और उधारी
वह बेरोजगार डिग्री धारी
हाथ  न मिला पाया
भ्रष्टाचार  के दानव से
सोचता दिन रात
जाए तो जाए कहाँ
वह कागज़ का टुकड़ा
मजदूरी भी करने न देता
जब  भी लाइन में लगा
कहा गया "जाओ बाबू
यह  तुम्हारे बस  का नहीं
क्यूँ  की तुम
 आम आदमीं नहीं "
इस डिग्री ने तो कहीं का न छोड़ा
ना ही कुछ बन पाया
ना ही आम आदमीं से जुड़ा
आधा तीतर आधा बटेर
मात्र बन कर रह गया
मन में बहुत ग्लानी हुई
समाधान समस्या का नहीं
यह कैसे समझाए की
वह भी है एक आम आदमीं
कर्ज के बोझ से दबा है
इस डिग्री के लिए
जो अभी तक चुका नहीं
तभी तो  काम की तलाश में
दर दर भटक रहा है |
आशा




12 टिप्‍पणियां:

  1. अच्छी प्रस्तुति -
    पढने के लिए भागदौड-तीतर
    व्यर्थ-
    फिर किसी के हाथ में खेलना-बटेर

    पहले था तीतर-मना, दौड़ा-भागा ढेर |
    बड़ी बटोरी डिग्रियां, बनता किन्तु बटेर |
    बनता किन्तु बटेर, लड़ाकू मुर्गा बेहतर |
    दंगल में उस्ताद, भिडाए सम्मुख रविकर |
    चतुर चलाये चोंच, मार नहले पे दहले |
    करे नहीं संकोच, गालियाँ बकता पहले ||

    जवाब देंहटाएं
  2. इस डिग्री ने तो कहीं का न छोड़ा
    ना ही कुछ बन पाया
    ना ही आम आदमीं से जुड़ा
    आधा तीतर आधा बटेर
    ......................
    sundar rachna

    जवाब देंहटाएं
  3. इस डिग्री ने तो कहीं का न छोड़ा
    ना ही कुछ बन पाया
    ना ही आम आदमीं से जुड़ा
    आधा तीतर आधा बटेर
    मात्र बन कर रह गया

    बिलकुल सही बात कही आंटी !


    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. सार्थकता लिये बेहद सशक्‍त लेखन ...

    जवाब देंहटाएं
  5. इस डिग्री ने तो कहीं का न छोड़ा
    ना ही कुछ बन पाया
    ना ही आम आदमीं से जुड़ा
    आधा तीतर आधा बटेर
    मात्र बन कर रह गया,,,,,सुंदर अभिव्यक्ति,,,

    resent post : तड़प,,,

    जवाब देंहटाएं
  6. बेहद संवेदनशील प्रस्तुति
    अरुन शर्मा
    www.arunsblog.in

    जवाब देंहटाएं
  7. This post is priceless. How can I find out more?
    Review my web page official trailers

    जवाब देंहटाएं
  8. Hey there! Someone in my Facebook group shared this website with
    us so I came to look it over. I'm definitely enjoying the information. I'm book-marking and will be tweeting this to my followers!
    Outstanding blog and great design.
    Here is my homepage ; recently mentioned

    जवाब देंहटाएं
  9. जीवन के कटु यथार्थ को उकेरती बेहतरीन प्रस्तुति ! बहुत खूब !

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: