25 जुलाई, 2013

हाँ या नां




कभी हाँ तो कभी ना
क्या समझूं इसे
उलझी हुई हूँ
गुत्थी को सुलझाने में |
यूं तो मुंह से
 हाँ होती नहीं
लवों पर ना ही ना रहती
 पर होती हल्की सी जुम्बिश
लहराती जुल्फों  में
आरज़ू अवश्य रहती
कि ना को भी कोइ हाँ समझे
उलझी लट  सुलझाए
प्यार का अहसास समझे
ना को भी हाँ समझ
नयनों की भाषा समझे
मन में उतरता जाए | 
आशा








8 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही सुंदर बिम्ब, शुभकामनाएं.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  2. मन के भावो को खुबसूरत शब्द दिए है अपने.....

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: