01 अक्टूबर, 2013

है मनोकामना



है मनोकामना
हर उस पल को जीने की
जब होते थे साथ
कोई  तीसरा नहीं
एक अजीब सा अहसास
अब मेरा पीछा करता
ले आता समक्ष तेरे
और हो जाती
मग्न तुझमें |
मुस्कान तेरी 
 बनती बैसाखी
मेरे अंतर मन की
मैं खो जाती तुझ में
और तेरी यादों में
बीते पलों के वादों में|
भर जाती स्फूर्ति से
होती व्यस्त वर्तमान में
ओढे गए कर्तव्यों में |
आशा

13 टिप्‍पणियां:

  1. कोमल भावनाओं को अभिव्यक्ति देती आत्मीय सी रचना ! बहुत सुन्दर !

    जवाब देंहटाएं
  2. उत्तम रचना . आपकी रचना को " हिंदी ब्लोगर्स चौपाल """http://hindibloggerscaupala.blogspot.com/"> {शुक्रवार} 4/10/2013 मैं शामिल किया गया हैं ताकि आपकी इस उत्तम रचना को अधिक से अधिक लोग पढ़ पाए ...


    कृपया आप भी अवलोकनार्थ पधारे .... प्रणाम

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: