श्री महाकाल बाबा की अंतिम
सबारी :-महाकाल मंदिर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है |
प्रत्येक वर्ष सावन के महीने में व् आधे भादों में हर सोमवार को भगवान महाकाल अपने भक्तों के
हालचाल जानने के लिए नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं |इस हेतु वे विभिद रूप धारण करते
हैं |
उनकी सवारी पालकी में निकाली
जाती है |सबसे पहले गार्ड ऑफ़ ऑनर पुलिस गार्ड देते हैं प्रशासन प्रमुख पूजन करते हैं |पूजन स्थल पर भी अपार भीड़ हो
जाती है |भजन मंडलियाँ साथ गाती बजाती चलती हैं |
विभिन्न अखाड़े अपने करतब दिखाते चलते हैं |
बड़े धूमधाम से सवारी
प्रमुख मार्गों से गुजराती है और शिप्रा तट तक जाती है |कहा जाता है कि इस समय भगवान
महाकाल मंदिर में नहीं होते |जब सवारी
बापिस आजाती है तब पुन: प्राणप्रतिष्ठा की जाती है |
बचपन से ही मैंने सवारी
देखी है |पर तब के सवारी के रूप में बहुत परिवर्तन हुए हैं |तब इतनी भीड़ नहीं होती
थी सरलता से दर्शन सुलभ थे |पर अब इतनी भीड़ होती है कि बेचारे वृद्ध और बच्चे तो
बहुत परेशान हो जाते हैं |तब भी आस्थावान लोग दर्शनार्थ जाते अवश्य हैं |
अंतिम सवारी पर स्थानीय अवकाश रहता है | चाहे कितनी भी कठिनाई आये इस दर्शन
का आनंद ही कुछ और होता है |अपार शान्ति
का अनुभव होता है |
दूर दूर से लोग
सवारी देखने आते हैं |
बच्चे खिलौनों ,पीपड़ी गुब्बारों का आनंद उठाते हैं |पर फर्क आज देखने
को मिलता है |पहले खिलोने मिट्टी के बिकते थी अब नहीं |
जय श्री महाकाल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: