पत्ता अकेला बह चला बेकल
कैसे हो पार
मन व्यथित हो बाधा पार कैसे
बिना खिवैया
चिंतित मन शरणागत तेरा
मन व्यथित हो बाधा पार कैसे
बिना खिवैया
चिंतित मन शरणागत तेरा
दे बुद्धि उसे
शक्ति स्वरूपा तेज पुंज से जन्मी
जग जननी
आया शरण हे देवी कात्यायानी
तुझे प्रणाम
दुष्ट नाशनी देवी अम्बिका मैया
संबल बनो
पार लगाओ भव बाधा हर लो
हस्त बढ़ाओ
एक आस है तुम से ही उसको
पार लगाओ |
आशा
शक्ति स्वरूपा तेज पुंज से जन्मी
जग जननी
आया शरण हे देवी कात्यायानी
तुझे प्रणाम
दुष्ट नाशनी देवी अम्बिका मैया
संबल बनो
पार लगाओ भव बाधा हर लो
हस्त बढ़ाओ
एक आस है तुम से ही उसको
पार लगाओ |
आशा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: