है यह पुष्पों की बगिया
कहीं तो गुलाब हो
महक हो या ना हो
रंग रूप तो हो
कोई क्यारी हो ऐसी
जहां गुलाब ही गुलाब हों
कांटों से सुरक्षित रहें
खुद की पहचान हो
कांटों से सुरक्षित रहें
खुद की पहचान हो
भीड़ तंत्र में खो जाये यदि
महक ही पहचान हो
पहचान भी ऐसी कि
खोजना सरल हो
खोजना सरल हो
है कार्य कठिन
सहज नहीं
है शिद्दत आवश्यक
खोज के लिए
जब मन चाहा मिल जाए
जीवन रंगीन हो
रंग बिरंगे पुष्पों में
जीवन रंगीन हो
रंग बिरंगे पुष्पों में
वह लाजबाब हो
महक हो नाम हो
परिपूर्णता लिए हो |
आशा
आशा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: