आये अकेले इस जग
में
जाना कब है पता
नहीं है
पर अपनाए गए
रिश्तों को
बिना विचारे ढोते ही जाना है
ये रिश्ते बने
कैसे
कहना सरल नहीं है
पर बंधन में बंधते
ही
इनसे बचने की
राह नहीं है
रिश्ते जनम जनम के होते
सात जन्मों तक
निभाने को
कच्चे धागे से
बंधे हैं
है बंधन अटूट फिर भी इनका
जिसे बिना सोचे समझे
जीवन पर्यंत निभाना है
बंद आँखें कर चलते जाना है
रिश्ते कैसे कैसे
कुछ जन्म से
कुछ मान्य या थोपे गए
पर रिश्ते तो रिश्ते हैं
उन्हें परवान चढ़ाना है
रिश्ते कैसे कैसे
कुछ जन्म से
कुछ मान्य या थोपे गए
पर रिश्ते तो रिश्ते हैं
उन्हें परवान चढ़ाना है
कुछ रिश्ते अनचाहे
अनजाने में बनते हैं
शायद यही दर्द के रिश्ते हैं
शायद यही दर्द के रिश्ते हैं
लव से कुछ बिना
कहे
मन की भाषा समझते
हैं
जब जन्में थे
अकेले ही
उनमें क्यूं बंध
जाना है
हर रिश्ते की है
अपनी सीमा
पर अपेक्षाएं भी कम
नहीं
कितनी किसे
प्राथमिकता दें
यह भी सुनिश्चित
नहीं
प्राथमिकता का
क्रम
यदि बिगड़ जाए
दरारें दिल में
बढ़ती जाएं
कई सोच उभरने
लगते हैं
हो रिश्तों की
दूकान क्यूं
दिखावे की भरमार
क्यूं
जब अकेले ही आये
थे
अकेले ही जाना है
|
आशा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: