गहरे बोए बीज प्रेम के
सींचा प्यार के जल से
मुस्कान की खाद डाली
इंतज़ार किया शिद्दत से
बहुत इंतज़ार के बाद
दिखे अंकुरित होते चार पांच
हुई अपार प्रसन्नता देख उन्हें
देखरेख और बढाई
पर एक दिन नफरत की आंधी ने
अपनी सीमा लांघी
दो पौधे धराशाही हो गए
मन यह सह न पाया
किया जतन उसको सहेज कर
एक गमले में लगाया
अब रोज लगा रहता कहीं
नफरत उसे हानि न पहुंचाए
धीरे धीरे वह पनपने लगा
दो से पर्ण हुए चारसे आठ
तने में भी आई थोड़ी शक्ति
पल्लवित पौधा देख कर
लगता कब बड़ा होगा
प्रेम के फल जाने कब लगेंगे
ज़रा से संयम ने फलित किया प्रेम फल
बैर भाव जाने कहाँ हुआ तिरोहित
प्रेम के फल भर गए मिठास से |
आशा
सींचा प्यार के जल से
मुस्कान की खाद डाली
इंतज़ार किया शिद्दत से
बहुत इंतज़ार के बाद
दिखे अंकुरित होते चार पांच
हुई अपार प्रसन्नता देख उन्हें
देखरेख और बढाई
पर एक दिन नफरत की आंधी ने
अपनी सीमा लांघी
दो पौधे धराशाही हो गए
मन यह सह न पाया
किया जतन उसको सहेज कर
एक गमले में लगाया
अब रोज लगा रहता कहीं
नफरत उसे हानि न पहुंचाए
धीरे धीरे वह पनपने लगा
दो से पर्ण हुए चारसे आठ
तने में भी आई थोड़ी शक्ति
पल्लवित पौधा देख कर
लगता कब बड़ा होगा
प्रेम के फल जाने कब लगेंगे
ज़रा से संयम ने फलित किया प्रेम फल
बैर भाव जाने कहाँ हुआ तिरोहित
प्रेम के फल भर गए मिठास से |
आशा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: