बचपन खेल रहा है
बचपन की गोद में
नव वस्त्र धारण किये है
पुराने उतरन समझ कर
दे दिए है दान में |
पर तुझे तो यही
नियामत लगते है
तन तो ढक जाता है
बचाव हो जाता है इनसे
मौसम की मार से |
पेट तो भर ही जाता है
दिए गए टुकड़ों से |
पर क्या करें मजबूती है
मजदूरी भी जरूरी है
धर चलाने के लिए
मन पर नियंत्रण रख
सभी कुछ सहना पड़ता है
बाह री तकदीर
किससे शिकायत करें |
आशा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: