कहाँ कमी रह गई 
बच्चों के पालन पोषण
में  
  संस्कार विहीन
 पैदा हुए |
कभी कभी ऐसा लगता है
 बदल तो न गए हों 
या मुझमें ही कोई
 कमी
रही हो 
जो मैं  ठीक 
ढंग से
 उनके व्यवहार को
 सही दिशा न दे 
पाई 
पर अन्दर
पर अन्दर
 झाँक कर देखा 
आत्म विश्लेषण लिया 
कहीं कोई कमी
 न
दिखाई दी 
किसको दोष दूं 
खुद
को या 
प्रारब्ध को 
या भगवान की
 दी हुई सजा मानू 
जाने किस जन्म की 
सजा दी है मुझे |
आशा 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: