27 अक्टूबर, 2018

है आज बाल दिवस



है आज बाल दिवस
चचा नेहरू का जन्म दिवस  
 बहुत प्यार करते थे बच्चों से
यही जज्बा सदा रहना चाहिए
बाल विकास का कार्य होना चाहिए
केवल पन्नों में नहीं
ठोस धरातल पर सही योजना
उन तक पहुँचना चाहिए
बिचोलिये नहों तो है बहुत अच्छा
योजनाओं का लाभ
उन तक पहुँचना चाहिए
लाल गुलाब बहुत प्रिय था चाचा को
वही सब नन्हों तक जाना चाहिए |
आशा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your reply here: