08 दिसंबर, 2018

मेरा साया



दिनभर  व्यस्तता रहती
समय नहीं मिलता
कभी  कुछ सोचने का
भरी दोपहर में खड़ी
 विचार शून्य सी
मैं सोच रही चौराहे पर
सर पर तपते सूरज की किरणें
खुद का साया जो सदा
 साथ रहने का वादा करता
अभी साथ नहीं है
न जाने क्यूँ ?
साया बहुत लंबा होता  
आगे आगे चलता था
फिर छोटा होता गया
अब मेरे कदमों में छिप  कर
अंतरध्यान  हो गया है
बातें उसकी झूटी निकलीं
किसी ने सच कहा है
साथ चलने के लिए ही
आवश्यकता होने पर
सही समय आने पर   
अपना साया भी साथ नहीं है |

5 टिप्‍पणियां:

Your reply here: