अति आवश्यक हो
गई
 जब  रहें  सब
 एक जुट हो कर 
 सब में सिमट कर|
सब में है इतनी
शक्ति 
  सभी भय खाते उससे
 अकेले यदि होते 
 चक्रव्यूह में फँस निकल नहीं पाते 
सब ने समेटा है
मुठ्ठी में
 फैले हुए हर कार्य को 
जल्दी ही पूरा हो
जाता
 जब  सभी एकजुट हो जाते 
एक ही  पर अपनी
  दृष्टि केन्द्रित करते 
सब की महिमा है अपरमपार
 उंगलियाँ जब एक साथ होतीं 
 मुठ्ठी में 
सिमट जाती
 उनमें  शक्ति  आती अपार 
 उंगली अकेली कुछ नहीं कर पाती 
सभी  एक जुट होते जब 
बड़ा कार्य सरलता से
करते हाथ 
तभी कहा जाता है
बंघी मुट्ठी लाख की 
सबके  साथ की ताकत 
 शक्तिशाली बनाती  सब को 
बिखराव नहीं आता
समाज में
जब  शक्तिशाली सोच उभरते
 विघटन के कगार पर खड़े
 अधिकाँश लोग सोच रहे 
कैसे  हों एक साथ सब
 एक विचारघारा से जुड़े संगठन
समभाव रहे आपस में जिससे 
स्वच्छ प्रशासन दें सकें
 
 जो  हो
सब के हित के लिए 
केवल स्वहित के लिए नहीं 
देश की सुख समृद्धि के लिए
 सोचें कार्यों  को करें गति प्रदान |
आशा 

 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: