15 फ़रवरी, 2019

हाईकू( श्रधांजलि )



नमन वीरों
देश के रखवालों
रहोगे याद

जो रहे याद
वो कार्य किया वीरों
वीर शहीदों 


अपना सुख
छोड़ दिया तुमने
देश हित में

हो रखवाले
किया  देश सजग
रक्षक तुम

कठिन कार्य
बहुत सरल है
तुम्हारे लिए



मां सरस्वती
देवी है वीणापाणी
विध्या दायनी

तुम्हारा स्वप्न
देश की सुरक्षा का
 नहीं अधूरा

सच्चे शहीदों
मेरा नमन तुम्हें
समर्पित है 

आशा

5 टिप्‍पणियां:

  1. कल जब हर कोई प्रेम दिवस मानाने में मस्त था ,उस वक़्त भारत माँ ने कुछ अनमोल रत्न खो दिए ,उनका इस तरह से शहीद हो जाना आत्मा को झकझोर कर रख दिया ,भगवान उनके परिजनों को ये दुःख सहने की हिम्मत दे ,हम तो और कुछ कर नहीं सकते बस आश्रु के रूप में दो श्रद्धा सुमन चढ़ा सकते है।सादर नमन आशा जी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सुप्रभात |
      टिप्पणी हेतु धन्यवाद कामिनी जी |

      हटाएं
  2. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (16-02-2019) को "चूहों की ललकार." (चर्चा अंक-3249) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    शहीदों के नमन के साथ...।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  3. सुप्रभात |
    सूचना हेतु आभार सर |

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर हाइकू ! कृतज्ञ राष्ट्र इन शूरवीरों की कुर्बानी को सदैव याद रखेगा ! कोटिश: नमन !

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: