17 अप्रैल, 2019

क्या होना चाहिए क्या नहीं ?



 हर बात  का बतंगड़ बनाना
तूल देना ना  चाहिए
मन में हो श्रद्धा यदि 
जग जाहिर होना चाहिए
दिखावे से क्या लाभ
ऊपर वाला सब देख रहा है
कपट मन का
 उजागर होना चाहिए
सत्य किसी से छिपता नहीं
स्पष्ट चहरे पर दिखाई देता
आइना नैनों का
 सारी पोल खोल देता
चालबाजी से क्या लाभ
कभी तो सामने आएगी
तब कोई भी  हल
 न मिल पाएगा
पहले से सतर्क रहना  चाहिए
अपशब्दों से क्या लाभ
मन में संतुलन होना चाहिए
प्यार से प्यार मिलता
कटुता नहीं फैलती
सुसंस्कृत भाषा का प्रयोग
उपयोग में होना चाहिए 
किसी को ताना देना 
 प्रत्यारोप सहन करने का  
अवसर मिलना ना चाहिए |


आशा

6 टिप्‍पणियां:

  1. ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 17/04/2019 की बुलेटिन, " मिडिल क्लास बोर नहीं होता - ब्लॉग बुलेटिन “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सुप्रभात
      मेरी रचना शामिल करने की सूचना के लिए आभार सर
      उम्दा संकलन |

      हटाएं
  2. सार्थक सलाह देती सुन्दर प्रस्तुति !

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: