02 सितंबर, 2019

आराधना



हे शिवशम्भू भोलेनाथ
नमन करू मनोयोग से
लगा दो मेरा बेड़ा पार
मझधार में खडी हूँ
ना डूबती हूँ
ना मिलता किनारा
तुम से  ही आस लगाए हुए हूँ
तुम हो मेरे जीवन आधार
सहारा लिया कागज़ की नाव का
वह तिलतिल गलने लगी है
अगर हाथ न थामा मेरा
कोई ना होगा
जो पार लगाएगा नैया
अभी तो बहुत काम करने हैं
सभी अधर में लटके रह जाएंगे
तुम्हारे सहारे के बिना
है यही अरदास मेरी
निकालो मुझे मेरी उलझन से
जब सारे काम पूरे हो जाएंगे
तभी जीवन सफल हो पाएगा |
आशा

4 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल बुधवार (04-09-2019) को "दो घूँट हाला" (चर्चा अंक- 3448) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: