आज
शिक्षक दिवस है | सभी गुरुओं को मेरा नमन |
हे गुरुवर हे भाग्य विधाता
हो तुम उज्वल भविष्य के निर्माता
जाने कितनों को सही मार्ग दर्शन दिया
तुमको मेरा शत शत नमन |
तुम्हारे ऋण से कभी मुक्त नहीं हो पाऊंगी
तुमने जीवन का मार्ग प्रशस्त किया है
अनजाने में यदि भूल हो गई
तुमने दिशा निर्देश दिये हैं हर बार |
है आज जन्म दिवस डाक्टर राधा कृष्णन का
हर वर्ष की तरह आज का दिन
याद किया जाता है शिक्षक दिवस के रूप में
शालाओं में आयोजन होते है बहुत जोश खरोश से |
हर बार की तरह इस बार वह उत्साह तो नहीं
फिर भी आदत सी हो गई है
किसीदिन को या त्यौहार को भूल नहीं पाती
बीते दिन याद दिला जाते है अपने बचपन की |
आशा
बढ़िया रचना ! डॉ. राधा कृष्णन को सादर नमन !
जवाब देंहटाएंधन्यवाद साधना टिप्पणी के लिए |
हटाएंसुन्दर और सारगर्भित।
जवाब देंहटाएंशिक्षक दिवस की बहुत-बहुत बधाई हो आपको।
धन्यवाद सर टिप्पणी के लिए |
हटाएंबहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंधन्यवाद ओंकार जी टिप्पणी के लिए |
हटाएंधन्यवाद ओंकार जी टिप्पणी के लिए |
जवाब देंहटाएं|