21 जनवरी, 2022

सलाह यदि अच्छी हो


 

किसी का कहा न मान कर

जीवन को भार बना लिया

की अपने  मन की

 अब कष्ट में हूँ  |

किसी की सलाह यदि अच्छी हो

जीवन सफल बना देती  

सही मार्ग दिखा कर

उसकी उलझने मिटा देती |

पहले कसम खाई थी

किसी का कहा न मानूंगी

इसका विपरीत प्रभाव हुआ

मन में  बड़ा विचलन  हुआ |

हर बात मानूं या न मानूं

कोई बाध्यता नहीं किसी की    

पर है यह समझ का फेर

जिस ओर चाहे ले जाए मुझे  |

सच्चा मित्र वही है जो

सीधी सच्ची राह दिखाए

मार्ग से भटकने न दे

  अपनी ओर से पूरी कोशिश करे |

अब मैंने समझ लिया है

 मेरी भलाई है किस में

अपना भला बुरा समझती हूँ

यह अंध भक्ति नहीं है |

आशा     

2 टिप्‍पणियां:

  1. अपने मन की ज़रूर सुनें लेकिन सच्चे हितैषियों की सलाह भी हितकारी होती है ! उस पर भी ध्यान ज़रूर देना चाहिए !

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: