जिससे भी प्यार करोगे
पूरी शिद्दत से करना 
कभी बदल न जाना 
उसको धोखा न देना | 
वह टूट कर बिखर जाएगी
मन उसका तार तार हो जाएगा  
जीना बहुत कठिन होगा 
उसका मोह भंग हो जाएगा |
जब दिल से बद्दुआ निकलेगी 
तुम कभी पनप न पाओगे 
सब की निगाहों में गिर जाओगे 
कभी सुखी न हो पाओगे |
प्यार दिखता तो बहुत है आसान
पर जिसने किया हो उससे पूछो
गुजरना पड़ता है उसे कितनी दुर्गम राहों से
यह वही जानता है  |
प्यार का फल होता मधुर
पर पाना बहुत मुश्किल
सात्विक मन की ऊंचाई पर जब पहुँचोगे 
मन से उसकी इच्छा करोगे 
तभी वह मिल पाएगा
 जीवन सुखी हो जाएगा  | 
आशा सक्सेना  

 
 
बहुत ही बढ़िया ! अति सुन्दर !
जवाब देंहटाएंThanks for the comment
जवाब देंहटाएं