१-माखन खाया
हमने याद किया
मन मोहन
२- बांसुरी तेरी
मन मोह लिया है
सुनी जब
से
३-पीली कसौटी
काली कमली ओढी है
चले वन को
४-गोपी नाचती
राधा राह देखती
पेड़ के नीचे
५-ऊधव आए
दी शिक्षा गोपियों को
मोह न पालो
६-कान्हां ही कान्हा
दीखते चहुओर
गोपिया मुग्ध
७-गोकुल आए
पालने में झूलते
नन्द लाल हैं
८-सावला तन
मेरे मोहन का है
देखे न थके
९-प्यारी मुस्कान
मन मोहन की है
मन में बसी
१०-राधे है शक्ति
कन्हिया के मन बसी
बसी दिल में
आशा सक्सेना
बढ़िया हाइकु !
जवाब देंहटाएंधन्यवाद साधना टिप्पणी के लिए |
हटाएं