27 अक्टूबर, 2023

उसने की भूल

 

उसने की भूल यही 

उसने कोई गलत कार्य नहीं किया

यह सोचा नहीं किसी ने बताया भी

पर गंभीरता से विचार नहीं किया

उन लोगों ने  भी उससे किनारा किया |

जब घर पर डाट पड़ी सब ने डराया

उसे  अपनी गलती का अहसास हुआ

क्षमा मांगी  सब से बार बार

यह किसकी गलती है खोजा नहीं |

आज तक अपनी भूल पर कायम रही

उसी कार्य  पर अडिग रही

सब का समझाना व्यर्थ गया

जब उनका कहा नहीं माना

आगे से अब भूल नहीं होगी |

4 टिप्‍पणियां:

Your reply here: