तुमने तोड़ा दिल किसी का
प्यार का सौदा किया है है
यह भी ना सोचा कि
उसके दिल को ठेस लगेगी |
कितने वादे किये उससे
पर पूरा ना किया उनको
यही बताती तुम्हारी असलियाए
मन को ठेस लगी उसके |
क्या तुमने न्याय किया
उसके व्यवहार से साथ
यह तुम्हारा कैसा सोच
क्या यह अन्याय नहीं |
उसके मन को ठेस लगी
दिल को टुकड़े टुकडेकिया
मन को कोई दिलासा
कहीं से ना मिल पाई
यह दिन कितनी कठिनाई से बीता |
पर तुमपर किसी बात का
प्रभाव ना हुआ
क्या यही कियागया
कर्तव्य था तुम्हारा |
आशा सक्सेना
सार्थक चिंतन !
जवाब देंहटाएंधन्यवाद साधना टिप्पणी के लिए |
जवाब देंहटाएं