06 अक्टूबर, 2023

आत्म मंथन

 इतना सरल नहीं आत्म मंथन

 सब खोजते अपनी अच्छाई 

पर अवगुणों तक पहुँच

 नहीं हो पाती 

यदि होती क्या बात होती 

अपनी अच्छाई जान पाना

 अपना भला बुरा जान पाना 

नहीं होता सरल जिसे समझा जाए 

पर अपने गुणदोष का आकलन 

किया जा सके हो नहीं सकता 

आशा सक्सेना 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your reply here: