1-सुनहरी है
शाम की रंगीनियाँ
अस्त सूरज
२-हरी पत्तियाँ
वृक्षों पर सोहतीं
मुरझा गईं
३-हरा भरा है
बगिया का आलम
माली खुश है
४-सावन आया
झरझर बरसा
टपका जल
५-बादल घिरा
बिजली कड़की है
बर्षा हो रही
६- सर्द हवा है
बहती है खुशी से
नाच मयूर
७-ओले बरसे
भर लिए थाल में
दवा के लिए
८ -वर्षा आई है
सुहाना मौसम है
चलो घूमने
आशा सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: