तुम्हारे सानिध्य में उसे
तुम्हारा भक्त बना दिया है
पहले जीवन बेरंग था तुम पर आस्था रखी
जीवन सार्थक कर दिया |
यही आस्था और विश्वास उसे
जीवाव जीने की प्रेरणा देते
उसे
कितनी भी समस्या आए
उसको पार करना सिखा दिया उसे |
जीवन में समस्याओं की
कोई कमी नहीं होती
यदि उनसे दूर भागे
कैसे सफल जीवन जी पाएंगे |
जितनी कोशिश उनसे
बाहर निकलने की करेंगे
जितनी सफलता पाएगे
तुम पर आस्था बढ़ती जाएगी
और प्रगाढ़ होती जाएगी |
आशा सक्सेना
सार्थक
जवाब देंहटाएंधन्यवाद ओंकार जी टिप्पणी के लिए |
जवाब देंहटाएं