फिर न कहना कि
मुझे तुमसे प्यार नहीं है
झूठे वादे किस्से कहानी
मुझे स्वीकार नहीं हैं|
मन का कहा ही मैंने
स्वीकार किया है यह किसी की
जोर जबरदस्ती नहीं है
कहने सुनने को कुछ भी नहीं है |
प्यार एक ऐसी भावना है
जो किसी के कहने से नहीं होता
अपने आप जन्म लेता है
जब मन से नहीं उपजता
जाने कहाँ गुम हो जाता है |
कभी सोच कर देखना
यह किसी से जबरन नहीं किया जाता
कभी आकर्षण प्यार के धोखे में
मात्र एक एहसास ही हो कर रह जाता |
यह कोई छलावा नहीं है
सच्चे दिल से उपजा भाव है
पल पल में बदला नहीं जाता
यह कोई वस्तु नहीं जिसे जो चाहे चुराले |
है यह मन की गहराई से उपजा
चाहे इसे कोई नाम दिया जाए
बस प्यार तो प्यार है
किसी नाम का मोहताज नहीं है |
आशा