इन्तजार करती रही
बहुत राह देखी तुम्हारी
दीपावली भी जाने लगी
तुम देश हित के लिए
ऐसे व्यस्त हुए कि
हम सब को बिसरा बैठे |
यह तक न सोचा कि
फीका रहा होगा
त्यौहार तुम्हारे बिना
पर तुम्हारी मजबूरी मैंने समझी
कारण था आवश्यक
अनिवार्य उपस्थिती बोर्डर पर |
सूनी सड़क पर निगाहें टिकी थी
पर ना कोई चिठ्ठी ना तार भेजा
इतने निर्मोही तुम कभी न थे
फिर लगा होगी जरूरत तुम्हारी वहां
मन को संतोष दिया
वह कार्य भी है अति आवश्यक
तभी दी प्राथमिकता होगी तुमने उसे |
देश है सर्वोपरी सब से ऊपर
तुम हो एक अदना सा कण
पर है भारी जिम्मेदारी कन्धों पर
जिसे निभा रहे हो सच्चे दिल से
पूरी शिद्दत से |
आशा