है आज की प्राथमिकता
समाज की एक जुटता
प्रशासन को सहयोग
देना तन मन धन से |
बड़े छोटे में भेद भूल
जाति में विभेद न कर
हो मानवता सर्वोपरी
तभी लक्ष्य पूरा होगा
इस महामारी को हराने का|
प्रथम कर्तव्य हमारा है
आपसी तालमेल से
देश को सुदृढ करना
आपस में न उलझना |
सरकारी योजनाओं की
सफलता में
निजी स्वार्थ से ऊपर उठ कर
सच्चे मन से योगदान करना
जातिगत भेदभाव
से दूरी रख कर
निस्वार्थ हो पूरी लगन से सेवा करना |
डाक्टरों व उनके
सहयोगियों ने
जी जान लगा दी है मानव सेवा में
दिन देखा न रात
पुलिस कर्मियों ने की मशक्कत
स्वच्छता कर्मियों ने भी
पूरा दिया योगदान है |
वे हैं सम्मान
के हकदार
और बधाई के हैं पात्र
नियमों के दायरे में रहकर
सरकार के
हाथ मजबूत करना है आवश्यक|
इस कठिन दौर से गुजरने के लिए
आपदा से निजात पाने के लिए
ऐसी परिस्थितियों से उभरने के लिए
है यही सच्ची राष्ट्र भक्ति |
यदि इस समस्या से बाहर निकलने के लिए
दिए हर निर्देश का पूर्ण रूप से पालन कर
निर्दिष्ट मार्ग पर चल कर
आपदा प्रबंधन में सहभागी होना होगा |
आशा