है मन विगलित
नयन द्रवित
बाध्य सोचने को
बनते बिगड़ते रिश्तों का
कोई नाम तो हो
रिश्ता है कोरे दीपक सा
बिना स्नेह ना टिक पाता
स्नेह वर्तिका संयोग होता
तभी तो स्थाईत्व आता
दीपक सा उजास फैलाता
आते जाते झोंकों से जूझता
आते जाते झोंकों से जूझता
यदि कहीं कमीं रह जाती
टूट जाता छूट जाता
दिए सा बुझ जाता
दिए सा बुझ जाता
आधा अधूरा रह जाता
काली लकीर रह जाती
जीवन भर याद दिलाती
कभी लगता कच्चे दीपक सा
स्नेह पा कर टूट जाता
अपने में ही सिमट जाता |
आशा