-कई विचार मन में बसते
कुछ ही उकेरे जाते
केनवास पर
या कोरे कागज़ के पन्नों पर
बीज अनेक बोये जाते
पर वृक्ष कुछ ही उगते
शेष नष्ट हो जाते
खाद का काम करते
अनेक जीव हैं सृष्टि में
सब फलफूल नहीं पाते
काल के गाल में समाते
सक्षम ही जीवित रहते
शासन समाज पर कर पाते
सात रंग से बना इंद्र धनुष
पर वर्चस्व केवल चार का
वे ही स्पष्ट दीखते
अन्य गौण रहते
जितनी शक्ति है जिसमें
संघर्ष करने की
खुद को स्थापित करने की
वही हुआ सफल सृष्टि में
अपने को स्थापित करने में
यही है कहानी
जीवन की रवानी की
शक्ति की भक्ति होती
कमजोर को स्थान नहीं |
आशा
आशा