21 सितंबर, 2018

मजबूरी




बचपन खेल रहा है
बचपन की गोद में
 नव वस्त्र  धारण किये है
पुराने उतरन समझ कर
दे दिए है दान में |
पर तुझे तो यही
नियामत लगते है
तन तो ढक  जाता है
बचाव हो जाता  है इनसे
 मौसम की मार से |
पेट तो भर ही जाता है
दिए गए टुकड़ों से |
पर क्या करें मजबूती है
मजदूरी भी जरूरी है
धर चलाने के लिए
मन पर नियंत्रण रख
सभी कुछ सहना पड़ता है
बाह री तकदीर
किससे शिकायत करें |

आशा


18 सितंबर, 2018

तृष्णा



इस जिन्दगी के मेले में
अनगिनत झमेले हैं
माया तृष्णा मद मोह
मुझे चारो ओर से घेरे हैं |
ममता का आँचल
सर पर से हटते ही
घरती पर आ कर गिरी
तभी सच्चाई के दर्शन हुए |
दुनियादारी में ऐसी उलझी
माया मोह में लिप्त हुई
जैसे तैसे मन पर किया नियंत्रण
इन से छुटकारा पाने के लिए |
पर तृष्णा से पार न पाया
ज्यों ज्यों किया संवरण
इसका मुंह बढ़ता गया
सुरसा के मुख सा |
खुद पर कितना करती नियंंत्रण
अंत हीन राह पर चलते
हारी थकी प्रभु तेरी शरण में आई
तृष्णा से फिर भी खाई मात |
उससे जीत न पाई
जितनी दूरी बनाती उससे
फिर वहीँ खुद को पाती हूँ
बस यहीं हार  जाती हूँ |


आशा

13 सितंबर, 2018

रूप तेरा




हाथों में मेहदी ,
माथे पर कुमकुम टीका ,
नयन सजे 
काजल की तीखी कोर से
निगाहें देखते न झपकें
,मन तुझपर रीझा
नथ तेरे नाक की शोभा
गहरे लाल रंग के कपडे
तेरे अंगों पर  सोहें
कामिनी किस पर
बिजली गिरेगी
वह इस छबि को
जो भी देख लेगा
एक बार तुझ पर से
निगाह न हटेगी
इतना सुन्दर रूप तेरा
प्रभु से मिला वरदान में
जहां जाएगी
बहार आ जाएगी |
आशा