सुबह उठो भजन करो
सीता राम राधे श्याम जपा करो
ईश्वर कभी तो सुनेगा
अरदास तुम्हारी
सुबह तेरी प्रार्थना पर
कभी तो ध्यान
देगा |
वह है सब का रखवाला
जब उसकी दृष्टि पड़ेगी
कभी तो ध्यान देगा
यही है विशेषता उसकी
किसी को कष्ट न देगा
है विशेषता उसकी
दर से खाली हाथ नजाने देगा |
वह सच्चों का मददगार
दुखियों का
तारणहार है
वह सुनहरे स्वप्न दिखाता
भगतों को कष्ट न देता
जितनी भी कोशिश करोगे
मीठे फल पाओगे
कभी ना हारोगे
ईश्वर ने सदा साथ दिया तुम्हारा
हर समय देखता रहता
ख्याल हर पल रखता तुम्हारा
तुम पर भी विश्वास अटूट
किसी पर से विश्वास यदि हटा
तुम भी टूट जाओगे
अपनों से नजर
न मिला पाओगे |
आशा सक्सेना

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)