14 अक्तूबर, 2020

प्यार किसे कहें


 

फिर न कहना कि

 मुझे तुमसे प्यार नहीं है

झूठे वादे किस्से कहानी

 मुझे स्वीकार नहीं हैं|

मन का कहा ही  मैंने

 स्वीकार किया है यह किसी की

 जोर जबरदस्ती नहीं है

कहने सुनने को कुछ भी नहीं है |

प्यार एक ऐसी  भावना है

जो किसी के कहने से नहीं होता

अपने आप  जन्म लेता है

जब मन से नहीं उपजता

 जाने कहाँ  गुम हो जाता है |

कभी सोच कर देखना

यह किसी से जबरन नहीं किया जाता

कभी आकर्षण प्यार के धोखे में

मात्र एक एहसास ही हो कर  रह जाता |

यह कोई छलावा नहीं है

सच्चे दिल से उपजा भाव है

पल पल में बदला नहीं जाता

यह कोई वस्तु नहीं जिसे जो चाहे चुराले |

है यह मन की गहराई से उपजा

चाहे इसे कोई नाम दिया जाए

बस प्यार तो प्यार है

किसी नाम का मोहताज नहीं है |

आशा

 

 

13 अक्तूबर, 2020

क्या तुमने प्यार किया है


 

क्या तुमने किसी से प्यार किया है

किया है तो कब और कहाँ ?

 सोच विचार कर बताना

वह कैसा प्यार था  भक्ति  प्रेम या आकर्षण |

तुमने जीवन की कितनी सीडियां चढ़ी हैं

किस मार्ग पर कदम लड़खड़ाए तुम्हारे

यह तो याद रहा होगा पर सही उत्तर देना

गुमराह नहीं करना  खुद के मित्रों को |

मुझे जानना है की क्या

मेरा सोचने का तरीका है सही

या कहीं कमी रही है मेरी सोच के तरीके में

फिर खुद को तोलना है क्या कमी है मुझ में |

मेरे कदम सही पड़े या नहीं

यह तो कोई और ही बता पाएगा

खुद का निर्णय सही है तो किस हद तक

अभी मैंने सोचा नहीं है |

 है आत्मविश्वास मुझे खुद पर

कि मेरा निर्णय गलत नहीं होता

सही मार्ग पर चलने की कला

 बचपन से ही है याद मुझे |

सोच रही हूँ कि

मैं सही हूँ या  गलत कौन  मुझे समझाए |

                                                आशा

11 अक्तूबर, 2020

तस्वीर क्या बोले


                                           तस्वीर क्या बोलेगी  

वह तो मौन है

पर उसके नयना बोलते हैं

मन के भेद खोलते हैं |

उसकी अलकें चहरे पर

हवा से उड़ने लगती हैं

उसका मुख चूमने का

 प्रयास करने लगती हैं |

मन खुद  बेचैन हो उस ओर ही

झुक जाता हैं

सम्पुट कुछ कहना चाहते हैं

उसे प्रिय  की है तलाश

बहुत काल से |

                                                आशा