27 मई, 2014

कमीं कहाँ ?




सोया था सुख निंदिया में
केवल स्वप्नों में जिया
सच्चाई से दूर बहुत
अपनी दुनिया में रहा  |
एक स्वप्न में एक दिन
खुद को किया बंद कमरे में
पुस्तकों से घिरा हुआ
बेमतलब पन्ने पलट रहा |
किताब ने शिकायत की
पूरे  वर्ष अवहेलना झेली
तुमने  कद्र न की 
अब शोर सहन क्यूं न कर पाते|
रात  भर जगने का
सब  को भ्रम में  रखने का  
पढ़ने का  नाटक
भी तो कम न किया |
रात रात में जाग जाग कर
बिजली का खर्च बढ़ाया
सब की आँखों में धुल झोंक
कंप्यूटर भी खूब चलाया |
यदि पढ़ लिया होता
यह हाल न होता
अपना मन टटोलो
किसका नुक्सान हुआ  ?
धबराहट में नींद खुल गई
था तरवतर पसीने में
सोच में पड़ गया
कमी कहाँ थी अध्यन  में ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your reply here: