19 अगस्त, 2010

राखी आई राखी आई


राखी आई राखी आई
भाई बहन के स्नेह बंध का
यह त्यौहार अनोखा लाई
राखी आई राखी आई
पहन चुनरी ,मंहदी चूड़ी
बहना भी सजधज कर आई
राधा और रुकमा को लाई
राखी आई राखी आई
फैनी घेवर और मिठाई
फल और राखी बहना लाई
रंग बिरंगी राखी ला कर
अपने भैया को पहनाई
केवल धागा नहीं है राखी
रक्षा का बंधन है राखी
बांध कलाई पर राखी को
बहना देती दुआ भाई को |
आशा

4 टिप्‍पणियां:

  1. राखी आयी ...
    पावन पर्व पर अच्छी कविता ..!

    जवाब देंहटाएं
  2. केवल धागा नहीं है राखी ,
    रक्षा का बंधन है राखी ,
    बांध कलाई पर राखी को ,
    बहना देती दुआ भाई को |

    बहुत अच्‍छी रचना !!

    जवाब देंहटाएं
  3. बेहतरीन। लाजवाब।

    *** हिन्दी प्रेम एवं अनुराग की भाषा है।

    जवाब देंहटाएं
  4. राखी के पुनीत पर्व पर एक खूबसूरत रचना ! राखी की शुभकामनाएं स्वीकार करें !

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: