29 अगस्त, 2010

कोई साथ नहीं देगा

प्रतिस्पर्धा के इस युग में ,
सभी  व्यस्त अपने अपने में
जब कोई कठिन समस्या हो
या सहायता की आवश्यकता
देख कर भी अनदेखा कर देते है
उससे किनारा के लेते हैं |
समस्या में ना उलझ कर
बच कर निकल आने पर
बहुत प्रसन्न हो जाते हैं
निजी स्वार्थ में लिप्त हो
आत्म केंद्रित हो जाते हैं
समाज से भी कटते जाते 
यदि ऐसा ही चलता रहा
आने वाले समय में
यह दुःख का कारण होगा
जब खुद पर मुसीबत आएगी
तब कोई साथ नहीं देगा
सहायता के लिए गुहार करोगे
आसपास कोई ना होगा
हर व्यक्ति मुंह मोड लेगा
समाज भी आइना दिखा देगा |
आशा

8 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति के प्रति मेरे भावों का समन्वय
    कल (30/8/2010) के चर्चा मंच पर देखियेगा
    और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा।
    http://charchamanch.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  2. आज के युग की व्यक्तिवादी मानसिकता पर अच्छी चोट की है ! गहन और ईमानदार प्रस्तुति ! बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  3. आज की स्वार्थी दुनिया पर सटीक कहा है ...

    जवाब देंहटाएं
  4. विषय चयन बहुत ही सुंदर लगा. आज समाज जिस दिशा में जा रहा है उसकी परिणित ऐसे ही होने वाली है. आशा जी सुंदर मुद्दे पर सुंदर और सामईक कविता

    जवाब देंहटाएं
  5. swarthi hote samay mein kavi ki drishti ne jaise aane wali vikat'ta ko dekh liya hai!
    आने वाले समय में ,
    यह दुःख का कारण होगा ,
    जब खुद पर मुसीबत आएगी ,
    तब कोई साथ नहीं देगा
    sundar kavita ... aise samay mein apni manavta bachaye rakhne ki or ingit karti hui si!

    जवाब देंहटाएं
  6. यदि ऐसा ही चलता रहा ,
    आने वाले समय में ,
    यह दुःख का कारण होगा ,
    जब खुद पर मुसीबत आएगी ,
    तब कोई साथ नहीं देगा ,...

    समाज को आईना दिखा रही है आपकी पोस्ट ....
    ये सच है आज के स्वार्थपरस्त ज़माने का ....

    जवाब देंहटाएं
  7. एकदम सटीक रचना आज के सामाजिक परिवेश पर.

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: