30 अगस्त, 2010

मैं कुछ लिखना चाहती हूं

इच्छा कुछ लिखने की ,
बचपन से थी ,
रहती थी अध्यन रत,
तब भी चाहे जब ,
अंदर छिपे कवि की ,
छबि दिखाई देती थी ,
कभी कभी लिखती थी ,
साहित्यकार बनने की ,
अभिलाषा भी रखती थी ,
पर था दायरा सीमित ,
जब भी कुछ लिखा ,
केवल पत्रिका के लिए ,
उसमे छप भी जाता था ,
तब लेखन से ,
इतना ही मेरा नाता था ,
जब अध्यापन का क्षेत्र चुना ,
समय की कोई कमी न थी ,
अध्ययन में मन लगता था ,
वही विचारों में प्रस्फुटित होता था ,
मंच पर आने की चाहत ,
मन में घर करने लगी ,
और निखार आया लेखन में ,
सपने सच्चे होने लगे ,
विचारों का झरना बहने लगा ,
दामन खुशियों से भरने लगा ,
देख पल्लवित होती आकांक्षा ,
मन मुक्त आकाश में उड़ने लगा ,
अब मैं लिखना चाहती हूं ,
आने वाली पीढ़ी के लिए ,
बीता कल ना लौट पाएगा ,
पर संदेश कविताओं का ,
मन में घर करता जाएगा ,
मैं क्रांतिकारी तो नहीं ,
पर सम्यक क्रांति चाहती हूं ,
हूं एक बुद्धिजीवी ,
प्रगति देश की चाहती हूं |
आशा

12 टिप्‍पणियां:

  1. भावुक मन को खोल कर रख दिया है आपने .... हमें तो प्रतीक्षा रहती है आप ज़रूर लिखें .....

    जवाब देंहटाएं
  2. स्‍वागत है आपके अनुभवों और विचारों का।

    जवाब देंहटाएं
  3. मैं क्रांतिकारी तो नहीं ,
    पर सम्यक क्रांति चाहती हूं ,
    हूं एक बुद्धिजीवी ,
    प्रगति देश की चाहती हूं |

    बहुत खूबसूरती से मन की बात लिखी है ...

    जवाब देंहटाएं
  4. आप लिखती रहिये ! आने वाली पीढ़ी आपके विचारों की विरासत को आत्मसात कर और समृद्ध होगी, परिष्कृत होगी और प्रबुद्ध हीगी और आप पर गर्व करेगी ! ! इससे बेहतर उनके लिये अन्य कोई उपहार न होगा !

    जवाब देंहटाएं
  5. Bahut sundar antaryatra .

    Mere Blog par aapke ashirvaad swaroop comment ka bahut dhanyvaad Asha ji .

    saadar !

    जवाब देंहटाएं
  6. मैं क्रांतिकारी तो नहीं ,
    पर सम्यक क्रांति चाहती हूं ,
    हूं एक बुद्धिजीवी ,
    प्रगति देश की चाहती हूं |
    ...बहुत सुन्दर भाव...बधाई.
    ___________________
    'शब्द सृजन की ओर' में 'साहित्य की अनुपम दीप शिखा : अमृता प्रीतम" (आज जन्म-तिथि पर)

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुन्दर सरल भाव |
    आप लिखे जरुर लिखे हम आपको पढना चाहते है
    आभार

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह!!!वाह!!! क्या कहने, बेहद उम्दा

    जवाब देंहटाएं
  9. वाह!!!वाह!!! क्या कहने, बेहद उम्दा

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुंदर चाहत -
    अति सुंदर भाव -
    बधाई

    जवाब देंहटाएं
  11. आपकी काव्यरचना में कुछ बात है...........

    इस बात के लिए बधाई !

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: