07 दिसंबर, 2010

जो भूल न पाया


छूट गये सब संगी साथी
सभी से दूर हो गया 
साथ हैं केवल यादें
जो बार-बार साकार हो
स्मृति पटल पर
रखी किताब के
पिछले पन्ने खोल देती 
ना ही भुलाना चाहता
 ना ही भूल पाता है !
और लौट जाता है
बचपन क़ी मीठी यादों में
रंग बिरंगी अंटियाँ ले
करता इंतज़ार मित्रों का
जैसे ही कोई आता
खेल शुरू हो जाता था
कभी सड़क पर दौड़ लगाता
हल्ला गुल्ला और शरारत
छेड़ छाड़ और बतियाना
आते जाते लोगों से
क्या यह वही नटखट है
कुछ समानता तो दिखती है
पर पहचान नहीं पाता
धुँधली होती स्मृति को
विश्वास नहीं होता !
कुछ रुक कर आगे बढ़ता है
अगला पन्ना खोलता है
कुछ उम्र बढ़ी कुछ लम्बाई
आसमान छूना चाहा
प्रोत्साहन और कठिन परिश्रम
दोनों ने अपना रंग दिखाया
और बना वह बड़ा ऑफीसर !
पर बहुत कुछ पीछे छूट गया
ना सड़क पर होता खेल
और न होती कुट्टी मिठ्ठी
ना ही कोई लड़ाई झगड़े
बस सिलसिला शुरू हुआ
'जी सर का 'और
कुर्सी को सलाम का !
जब से सेवा मुक्त हुआ है
आस पास का जमघट
जाने कहाँ तिरोहित हो गया
रह गया वह नितांत अकेला
खोजता है कोई मिले
जिससे कुछ कह सुन पाये
बीता कल बाँट पाये
मन में उठी भावनाओं को
साकार शब्दों में कर पाये |


आशा

9 टिप्‍पणियां:

  1. चंद पंक्तियों में सम्पूर्ण जीवन यात्रा का सुन्दर वृत्तांत कितनी सहजता से व्यक्त कर दिया आपने ! बहुत अच्छी और सारगर्भित रचना ! समय के साथ सदैव संगी साथियों से घिरा रहने वाला इंसान कितना नि:संग और अकेला रह जाता है इसका बहुत ही भावपूर्ण शब्दांकन ! मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं एवं आभार !

    जवाब देंहटाएं
  2. आशा माँ
    नमस्कार !
    वाह, एक दम अलग फ़ोर्मेट में लिखी कविता,

    जवाब देंहटाएं
  3. आदरणीय
    आशा जी
    नमस्कार जी
    सम्पूर्ण जीवन के संघर्ष और इच्छाओं को सामने लाती एक नयी शेली में लिखी गयी कविता ...शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  4. purn jeevan bhav ko kitni sadgi se aapne peeroya......janch raha hai......bahut pyri rachna....badhai asha di...

    जवाब देंहटाएं
  5. सम्पूर्ण जीवन के संघर्ष और आखिर मे अकेलेपन के एहसास को सुन्दर शब्द दिये हैं। अच्छी रचना के लिये बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  6. एक व्यक्ति के पूरे जीवन का लेखा जोखा प्रस्तुत कर दिया है ....अच्छी प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  7. Way cool! Some extremely valid points! I appreciate you penning
    this write-up and the rest of the website is really good.
    Stop by my web blog ; as seen here

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: