14 जनवरी, 2011

होगा क्या भविष्य

छोटी बड़ी रंग बिरंगी ,
भाँति-भाँति की कई पतंग ,
आसमान में उड़ती दिखतीं ,
करतीउत्पन्न दृश्य मनोरम ,
होती हैं सभी सहोदरा ,
पर डोर होती अलग-अलग ,
उड़ कर जाने कहाँ जायेंगी ,
होगा क्या भविष्य उनका ,
पर वे हैं अपार प्रसन्न अपने
रंगीन अल्प कालिक जीवन से ,
बाँटती खुशियाँ नाच-नाच कर ,
खुले आसमान में ,
हवा के संग रेस लगा कर |
अधिक बंधन स्वीकार नहीं उन्हें ,
जैसे ही डोर टूट जाती है ,
वे स्वतंत्र हो उड़ जाती हैं,
जाने कहाँ अंत हीन आकाश में ,
दिशा दशा होती अनिश्चित उनकी ,
ठीक उसी प्रकार
जैसे आत्मा शरीर के अन्दर |
उन्मुक्त हो जाने कहाँ जायेगी,
कहाँ रहेगी, कहाँ विश्राम करेगी ,
या यूँ ही घूमती रहेगी ,
नीले-नीले अम्बर में ,
कोई ना जान पाया अब तक
बस सोचा ही जा सकता है
समानता है कितनी ,
आत्मा और पतंग में |

आशा

6 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही गहरी सोच को उद्घाटित करती कविता.

    आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामनाएं.

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. गहन सोच को दर्शाती दर्शन तत्व से परिपूर्ण एक उत्कृष्ट रचना ! पतंगो के इस अनुपम पर्व पर आपको सपरिवार मंगलकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  3. निश्चय ही आत्मा और पतंगों में गहरी समानता है।

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: