होता नहीं विश्वास
दोहरे मापदंडों पर ,
अंदर कुछ और बाहर कुछ
बहुत आश्चर्य होता है
जब दोनों सुने जाते हैं
अनुभवी लोगों से |
हैं ऐसे भी घर इस जहाँ में
जो तरसते हैं कन्या के लिये |
उसे पाने के लिये ,
कई जतन भी करते हैं |
लगता है घर आँगन सूना
बेटी के बिना अधूरा |
पर जैसे ही बड़ी हो जाती है
वही लोग घबराते हैं |
बोझ उसे समझते हैं
छोटी मोटी भूलों को भी ,
बवंडर बना देते हैं ,
वर्जनाएं कम नहीं होतीं
कुछ ना कुछ सुनने को
मिल ही जाता है |
बेटी है कच्ची मिट्टी का घड़ा
आग पर एक ही बार चढ़ता है
उसे पालना सरल नहीं है ,
है आखिर पराया धन
जितनी जल्दी निकालोगे
चिंता मुक्त हो पाओगे |
यदि भूल से ही सही
कहीं देर हो जाये
हंगामा होने लगता है ,
इतनी आज़ादी किस काम की
सुनने को जब तब मिलता है|
लड़के भी घूमते हैं
मौज मस्ती भी करते हैं
उन्हें कोई कुछ नहीं कहता
उनकी बढ़ती उम्र देख
सब का सीना चौड़ा होता |
दोनों के पालन पोषण में
होता कितना अंतर |
लड़कों के गुण गुण हैं
लड़की है खान अवगुणों की |
है यह कैसा भेद भाव
कैसी है विडंबना
घर वालों के सोच की
समाज के ठेकेदारों की |
कथनी और करनी में अंतर
जब स्पष्ट दिखाई देता है
सही बात भी यदि कही जाए
मानने का मन नहीं होता
मन उद्दंड होना चाहता है
विद्रोह करना चाहता है |
आशा
आपकी बात बिलकुल सही है.
जवाब देंहटाएंसादर
दोहरे मापदण्ड समाप्त होने चाहिएँ!
जवाब देंहटाएंइसी में सबका हित निहित है!
सुन्दर रचना.. सार्थक सन्देश
जवाब देंहटाएंएक बहुत ही सामयिक और प्रासंगिक रचना ! बेटे और बेटी में यह भेद सदियों से चला आ रहा है और तथाकथित आधुनिक भारतीय समाज आज भी इस संक्रमण से बुरी तरह ग्रस्त है ! इतनी बेहतरीन विषयवस्तु के लिये आपको बधाई एवं शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंअशा जी आपने बिलकुल सही कहा। यही दोहरेमापदंड तो स्थिती सुधरने नही देते। सच मे ऐसे मे मन मे क्षोभ होना लाज़िमी है। अच्छी रचना बधाई।
जवाब देंहटाएंआदरणीय आशा माँ
जवाब देंहटाएंनमस्कार !
कथनी और करनी में अंतर
जब स्पष्ट दिखाई देता है
......आपने बिलकुल सही कहा।