आपस की बातों को
बातों तक ही रहने दो
जो भी छिपा है दिल में
उजागर ना करो
नाकाम मोहब्बत
परदे में ही रहने दो |
वक्त के साथ बहुत
आगे निकल गये हें
याद ना करें पिछली बातें
सब भूल जाएं हम |
कोशिश भुलाने की
दिल में छिपी आग को
ओर हवा देती है
यादें बीते कल को
भूलने भी नहीं देतीं |
हें रास्ते अलग अपने
जो कभी न मिल पाएंगे
हमारे बीच जो भी था
अब जग जाहिर न हों |
बढ़ती बेचैनी को
और न भड़कने दो
हर बात को तूल न दो
चिंगारियां दबी रहने दो |
आशा
बातों तक ही रहने दो
जो भी छिपा है दिल में
उजागर ना करो
नाकाम मोहब्बत
परदे में ही रहने दो |
वक्त के साथ बहुत
आगे निकल गये हें
याद ना करें पिछली बातें
सब भूल जाएं हम |
कोशिश भुलाने की
दिल में छिपी आग को
ओर हवा देती है
यादें बीते कल को
भूलने भी नहीं देतीं |
हें रास्ते अलग अपने
जो कभी न मिल पाएंगे
हमारे बीच जो भी था
अब जग जाहिर न हों |
बढ़ती बेचैनी को
और न भड़कने दो
हर बात को तूल न दो
चिंगारियां दबी रहने दो |
आशा
बहुत कुछ छुपा रहे वही अच्छा है ..अच्छी सीख देती सार्थक रचना
जवाब देंहटाएंयादें बीते कल को भूलने नहीं देती ,
जवाब देंहटाएंमगर भूला रहने दो ...
सलाह अच्छी है !
भूलना और यादों से पीछा छुड़ा लेना यदि वश में होता तो किसीको कोई समस्या ही नहीं होती ! इसलिये यही अच्छा होगा इन्हें प्यार के साथ सहेज कर रखा जाये ! तब ये आनंद भी देंगी और सुकून भी ! बहुत सुन्दर रचना ! बधाई !
जवाब देंहटाएंआदरणीय आशा माँ
जवाब देंहटाएंनमस्कार !
बहुत सुन्दर आप की रचनाएँ ,मन को छू जाती हैं
अच्छी सीख देती सार्थक रचना| धन्यवाद|
जवाब देंहटाएंआपस की बातों को
जवाब देंहटाएंबातों तक ही रहने दो
जो भी छिपा है दिल में
उजागर ना करो
नाकाम मोहब्बत
परदे में ही रहने दो |
jeene ke liye yah bhi zaruri hai
बीती ताहि बिसार दे।
जवाब देंहटाएंआगे की सुधि लेय।
अच्छी सीख देती सार्थक रचना।
जवाब देंहटाएंअच्छी सीख देती सार्थक रचना
जवाब देंहटाएंभूलजाना अगर आसान होता तो कभी जीवन में कोई समस्या नहीं होती |
जवाब देंहटाएंनाकाम कामनाए ही हर परेशानी की जड़ होती है |
सुंदर भावाभिव्यक्ति |
:(
जवाब देंहटाएं