02 जून, 2011

दूर कहीं चले जाते


पहले उनका इन्तजार
बड़ी शिद्दत से किया करते थे
हर वक्त एक उम्मीद लिए
नजरें बिछाए रहते थे |
इन्तजार उसका क्यूँ करें
जिसने हमें भुला दिया
जब उसे ही हमारी फिक्र नहीं
गैरों से गिला क्यूँ करें |
हाले दिल बयां क्यूँ करें
परेशानी का सबब क्यूँ बनें
जब रुलाने में ही उसे मजा आए
उसकी खुशी में इज़ाफा क्यूँ करें |
गर अल्लाह से कुछ मांगते
जो भी पाते खैरात में देते जाते
दवा तो लगती नहीं
तब सदका भी उतारते
दुआ से ही काम चला लेते
वह भी अगर नहीं मिलाती
जिंदगी से पनाह मांग लेते |
वह भी अगर भुला देते
तब दूर कहीं चले जाते
उससे रहते दूर बहुत
दामन भी कभी ना थामते |
आशा |



आशा

6 टिप्‍पणियां:

  1. गहन एहसासों की सुन्दर अभिव्यक्ति ....
    विरह वेदना द्रष्टव्य.....

    जवाब देंहटाएं
  2. दर्द बयां करती हुई रचना ...बहुत सुंदर है ...!!

    जवाब देंहटाएं
  3. आत्मसम्मान और आत्म गौरव की भावना से परिपूर्ण एक बहुत ही सशक्त रचना ! अति सुन्दर ! मेरी बधाई स्वीकार करें !

    जवाब देंहटाएं
  4. दर्द का सुन्दर अहसास , सुन्दर कविता

    जवाब देंहटाएं
  5. दिल की वेदना व्यक्त करती सुन्दर रचना |

    जवाब देंहटाएं
  6. दुआ से ही काम चला लेते so poignant !!

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: