11 सितंबर, 2011

मुस्कान रूठ जाएगी


जाने कितनी यादें

दिल में समाई

जब भी झांका वहाँ

तुम ही नजर आए |

वे सुनहरे दिन

वे उल्हाने वे वादे

सारा चैन हर लेते थे

जाने कब पलक झपकती थी

कब सुबह हो जाती थी |

स्वप्नों के झूलों में झूली

राह देखना तब भी न भूली

अधिक देर यदि हो जाती

बहुत व्यथित होती जाती |

द्वार पर होती आहट

मुझे खींच ले जाती तुम तक

नज़रों से नजरें मिलते ही

कली कली खिल जाती |

वे बातें कल की

भूल न पाई अब तक

हो आज भी करीब मेरे

पर प्यार की वह उष्मा

हो गयी है गुम |

कितने बदल गए हो

दुनियादारी में उलझे ऐसे

उसी में खो गए हो

सब कुछ भूल गए हो |

कोइ प्रतिक्रया नहीं दीखती

भाव विहीन चेहरा रहता है

गहन उदास चेहरा दीखता है

हंसना तक भूल गए हो |

इस दुनिया में जीने के लिए

ग्रंथियों की कुंठाओं की

कोइ जगह नहीं है

उन्हें भूल ना पाओ

ऐसी भी कोइ वजह नहीं है |

खुशियों को यदि ठोकर मारी

वे लौट कर न आएंगी

जीवन बोझ हो जाएगा

मुस्कान रूठ जाएगी |

आशा

20 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुंदर ...सार्थक ...सीख देती हुई रचना ...आपकी रचनाओं में जीवन का सार निहित होता है ...
    शुभकामनायें...

    जवाब देंहटाएं
  2. जब भी झांका वहाँ

    तुम ही नजर आए |

    वे सुनहरे दिन

    वे उल्हाने वे वादे

    सारा चैन हर लेते थे ....


    ये मीठी यादें ही तो हमारी दौलत है।

    .

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत भावपूर्ण कविता| धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही खूबसूरत एवं भावपूर्ण रचना ! मन प्रसन्न हो गया पढ़ कर ! बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  5. खुशियों को यदि ठोकर मारी
    वे लौट कर न आएंगी
    जीवन बोझ हो जाएगा
    मुस्कान रूठ जाएगी |


    जीवन्त विचारों की बहुत सुन्दर एवं मर्मस्पर्शी रचना !

    जवाब देंहटाएं
  6. इस दुनिया में जीने के लिए

    ग्रंथियों की कुंठाओं की

    कोइ जगह नहीं है

    उन्हें भूल ना पाओ
    ऐसी भी कोइ वजह नहीं है

    जवाब देंहटाएं
  7. zindagi ke ek padav ko bakhoobi ukera hai ......sundar bhaavavyakti.

    जवाब देंहटाएं
  8. सार्थक शिक्षा...
    सुन्दर रचना...
    सादर...

    जवाब देंहटाएं
  9. खुशियों को यदि ठोकर मारी
    वे लौट कर न आएंगी
    जीवन बोझ हो जाएगा
    मुस्कान रूठ जाएगी ।

    खुशियां ही जीवन को आसान बनाती हैं।
    अच्छी कविता।

    जवाब देंहटाएं
  10. कई दिनों बाद आया आप के ब्लॉग पर आते ही एक और सुंदर कविता पढ़ने को मिली। बधाई दीदी।

    जवाब देंहटाएं
  11. खुशियों को यदि ठोकर मारी
    वे लौट कर न आएंगी
    जीवन बोझ हो जाएगा
    मुस्कान रूठ जाएगी |

    जिंदगी के अनुभवों से सीख लेती सुंदर प्रस्तुति.

    जवाब देंहटाएं
  12. हंसना तक भूल गए हो |

    इस दुनिया में जीने के लिए

    ग्रंथियों की कुंठाओं की

    कोइ जगह नहीं है

    उन्हें भूल ना पाओ

    ऐसी भी कोइ वजह नहीं है |
    भाव की विश्लेषण प्रधान भाव पूर्ण प्रस्तुति ,जीवन की आंच बचाए रखने का नुश्खा .

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत सुन्दर भावाभिव्यक्ति ...

    जवाब देंहटाएं
  14. बहत ख़ूबसूरत और भावपूर्ण रचना |

    मेरे ब्लॉग में भी पधारें |
    **मेरी कविता**

    जवाब देंहटाएं
  15. खुशियों को यदि ठोकर मारी

    वे लौट कर न आएंगी

    जीवन बोझ हो जाएगा

    मुस्कान रूठ जाएगी |


    -बिल्कुल सही बात...उम्दा रचना.

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: