03 अक्तूबर, 2011

दीवारें


वे चाहते नहीं बातें बनें
ना ही ऐसी वे बढ़ें
खिंचती जाएँ दीवारें दिल में
प्यार दिखाई ना पड़े |
हो सौहार्द और समन्वय
सभी हिलमिल कर रहें
सदभावपर जो भारी हो
कोइ फितरत ऐसी ना हो |
धर्म और भाषा विवाद को
तूल यदि दिया गया
दीवारें खिचती जाएँगी
दरारें भर ना पाएंगी |

आशा


10 टिप्‍पणियां:

  1. हर शब्द यथार्थपरक है और हर पंक्ति भावपूर्ण ! वास्तव में हम ना जाने कब भाषा और धर्म की कल्पित दीवारों को तोड़ कर मुक्त हो सकेंगे जो दिलों में सचमुच की दीवारें खड़ी कर रही हैं ! सुन्दर रचना !

    जवाब देंहटाएं
  2. यथार्थ के धरातल पर रची गयी एक सार्थक प्रस्तुति !

    जवाब देंहटाएं
  3. ek dam sahi kaha
    log nhi chahte k jung aur man mutav khatm ho

    जवाब देंहटाएं
  4. हो सौहार्द और समन्वय ||

    बहुत-बहुत बधाई ||

    जवाब देंहटाएं
  5. प्रेम और भाईचारा का सार्थक सन्देश देती ....सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: