10 दिसंबर, 2011

है नाम जिंदगी इसका


बोझ क्यूँ समझा है इसे
है नाम जिंदगी इसका
सोचो समझो विचार करो
फिर जीने की कोशिश करो |
यत्न व्यर्थ नहीं जाएगा
जिंदगी फूल सी होगी
जब समय साथ देगा
जीना कठिन नहीं होगा |
माना कांटे भी होंगे
साथ कई पुष्पों के
दे जाएगे कभी चुभन भी
इस कठिन डगर पर |
फिर भी ताजगी पुष्पों की
सुगंध उनके मकरंद की
साथ तुम्हारा ही देगी
तन मन भिगो देगी |
होगा हर पल यादगार
कम से कमतर होगा
कष्टों का वह अहसास
जो काँटों से मिला होगा |
सारा बोझ उतर जाएगा
छलनी नहीं होगा तन मन
कठिन नहीं होगा तब उठाना
इस फूलों भरी टोकरी को |
आशा




12 टिप्‍पणियां:

  1. बोझ क्यूँ समझा है इसे
    है नाम जिंदगी इसका
    सोचो समझो विचार करो
    फिर जीने की कोशिश करो |
    बिलकुल सही कह रही हैं आप. सुंदर सन्देश देती खूबसूरत रचना.

    जवाब देंहटाएं
  2. फूलों भरी टोकड़ी ..जिन्दगी ..कमाल बिम्ब..कमाल रचना..

    जवाब देंहटाएं
  3. jindagi ko aise hee hausalon kee jarurat hai..bahtarin rachna..sadar badhayee

    जवाब देंहटाएं
  4. इस पोस्ट के लिए धन्यवाद । मरे नए पोस्ट :साहिर लुधियानवी" पर आपका इंतजार रहेगा ।

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुन्दर भावभिव्यक्ति!
    --
    आशा जी अपने बारे में कुछ मेल में मुझे भेजिए।
    मैं तो आपके बारे में इतना ही जानता हूँ कि आप मेरी पसंदीदा कवयित्री श्रीमती ज्ञानवती सक्सेना की पुत्री हैं।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुन्दर संदेश देती सार्थक रचना जीजी ! आज जीवन में इसी आशावादी सोच की बहुत ज़रूरत है ! बधाई एवं शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  7. ज़िंदगी को जीना सिखाती सुन्दर रचना ..

    जवाब देंहटाएं
  8. जिंदगी जीने का बेहतरीन फलसफा......

    जवाब देंहटाएं
  9. पावन होली कीशुभकामनाएं......
    आप की लिखी.....
    इस खूबसूरत पोस्ट को......
    दिनांक 20/03/2022 को
    पांच लिंको का आनंद पर लिंक किया गया है। आप भी सादर आमंत्रित है।
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  10. इस आशा पर जीता संसार । साधुवाद ।

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: