15 सितंबर, 2013

नाता तेरा मेरा



जन्म से आज तक
 कष्टों से नाता रहा
तुझ को न भूल पाया
तुझ में खोना चाहा |
हैं प्रश्न  अनुत्तरित
बारम्बार सताते  फिर भी
है तेरा मेरा क्या नाता
 यह जग मुझे क्यूं भाता
यह छूट क्यूं नहीं पाता ?
है  एक सेतु दौनों के बीच
इह लोक से जाने के लिए
तुझसे मिलने के लिए
पर इतना सक्षम नहीं
स्वयं पहुँच नहीं पाता  |
जाने कितनों को पहुंचाया
हर बार बापिसी हुई
पृथ्वी पर भार बढाया
आकांक्षा अधूरी रही |
तुझे खोजने में
तुझ तक पहुँचने में
त्रिशंकु हो कर रहा गया
प्रश्न वहीं का वहीं
अनुत्तरित ही रहा
है तेरा मेरा क्या नाता
आशा


23 टिप्‍पणियां:

  1. गहन अभिव्यक्ति ! सुंदर सार्थक रचना ! बहुत खूब !

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खुबसूरत रचना अभिवयक्ति.........

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही गहन अनुभूति लिए बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुती आपका आभार आदरेया आशा जी।

    जवाब देंहटाएं
  4. कल 19/09/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: